Skip to main content

Posts

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एक क्लिक से जमा किए 66 लाख विद्यार्थियों के लिए 146 करोड़

70 दिन की अवधि के लिए दिए गए कुल 347 करोड़ बच्चों को मिली खाद्य सुरक्षा भत्ते की राशि, पहली बार छुट्टियों में दिया गया है योजना का लाभ   भोपाल : शनिवार, मई 30, 2020, 18:32 IST मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यान्ह भोजन योजना की मई और जून महीने के 37 दिनों की 145.92 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से 66.27 लाख विद्यार्थियों के खातों में जमा की। पूर्व में मार्च और अप्रैल माह के 33 दिन की राशि 117.11 करोड़ रूपए जमा की जा चुकी है। इसके अलावा भोजन तैयार करने वाले रसोईयों को भी कुल 84 करोड़ की राशि का भुगतान दो किस्तों में किया गया है। कोरोना संकट की अवधि में कुल 347 करोड़ रूपए योजना के अंतर्गत जमा करवाए गये हैं। अवकाश की अवधि में पहली बार योजना का लाभ विद्यार्थियों को दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई, कोरोना से बचाव के लिये अपनाए जा रहे उपायों और कॅरियर के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव, संचालक मध्यान्ह भोजन योजना श्री दिलीप कुमार और सचिव मुख्यमंत्री श्री एम. सेलवेन्द्र

मोदी नाम नहीं, मंत्र है जो ऊर्जा भरता है : मुख्यमंत्री श्री चौहान

छह वर्ष में बिना अवकाश के अथक परिश्रम कर रहे हैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर दी बधाई   भोपाल : शनिवार, मई 30, 2020, 14:18 IST प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी सहित पूरे राष्ट्रवासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सिर्फ एक नाम नहीं है बल्कि वे देश की करोड़ों-करोड़ जनता के हृदय के हार हैं। वे दिलों पर राज करते हैं। भारत वर्ष की मुकुट मणि हैं। लोगों का उनके प्रति अनन्य प्रेम झलकता है। महान नेता प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गत छह वर्ष में एक भी अवकाश नहीं लिया। वे हमेशा भारत माता तथा अपनी जनता के लिए घनघोर और अथक परिश्रम करते रहते हैं। राष्ट्र को ऊँचाईयों तक पहुँचाने का प्रयास करते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मोदी नाम में ही संदेश छिपा है। एम से मोटीवेशनल और मेहनती, ओ से ओजस्वी और भारत में छिपी अपार्च्युनिटी को पहचानकर उसे निखारने का प्रयास कर

उज्जैन  जिले के 4 क्षेत्र कंटेनमेंट मुक्त हुए

कर्फ्यू लॉकडाउन का सख्ती से पालन   करना होगा उज्जैन 30 मई। उज्जैन  जिले  के  कंटेनमेंट घोषित  किये  गए चार क्षेत्र  आज  कलेक्टर  श्री  आशीष  सिंह द्वारा कंटेन्मेंट मुक्त  घोषित  कर दिए गए है । कंटेनमेंट मुक्त  घोषित  किये  गए  क्षेत्रो में उज्जैन शहर के सान्दीपनि नगर थाना चिमनगंज, शिवांश पेरेडाइज थाना चिमनगंज, नयापुरा जगदीश गली थाना जीवाजीगंज एवं नागौरी मोहल्ला शामिल है। इन क्षेत्रो में पिछले 21 दिनों से लगातार एक भी कोरोना पॉजिटिव  मरीज नहीं आया है। इस कारण उक्त क्षेत्रो को कंटेंटमेंट से मुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा है कि कंटेनमेंट से मुक्त हुए क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों को कर्फ्यू एवं लॉकडाउन  का  सख्ती से पालन करना होगा। Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

माधव नगर में 100 बेड का डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल प्रारंभ

पहले दिन सर्दी ,  खाँसी , बुखार व कोरोना लक्षण वाले  25 मरीज ओपीडी में आये उज्जैन 30 मई। उज्जैन जिले में कोरोना वायरस लड़ाई का एक नया  दौर 30 मई  से प्रारंभ हो गया है। शासकीय चिकित्सालय माधवनगर में तैयार किए 100 बैड के डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल  में उपचार   कार्य प्रारंभ हो गया है। 15  दिन के रिकॉर्ड समय कोविड 19  हॉस्पिटल  के रूप  में  अपग्रेड किये   हॉस्पिटल  में  सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन एवम सक्शन  लाइन, 9 वेंटीलेटर ,सांस लेने में तकलीफ होने पर काम  आने  वाली  बाईपैप मशीन, लिक्विड ऑक्सीजन स्टोर करने के लिए  स्टील  टैंक की  व्यवस्था की गई है। यही नहीं सारे  वार्डस  की नई साज-सज्जा, प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन देने की सुविधा, आईसीयू , महिला एवं पुरुष  के अलग अलग वार्ड ,  पोर्टेबल  एक्स रे मशीन आदि की व्यवस्था की  गई  है। माधव नगर हॉस्पिटल प्रभारी डॉ.भोजराज शर्मा ने बताया कि पहले दिन डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में 25 सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों ने ओपीडी में अपना परीक्षण करवाया। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने विगत 29 मई को रात्रि में माधव नगर हॉस्पिटल में तैयार किए गए कोविड-19 अस्पताल की

कोरोना से लड़ाई में आज निर्णायक बढ़त, जिले के 113 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर एकसाथ घर गये

उज्जैन 30 मई। उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण से लड़ाई अब निर्णायक दौर में पहुंच गई है। आज जिले में कुल 113 कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर खुशी-खुशी अपने घर की ओर लौटे। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 55 मरीज, पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर से 56 मरीज व इन्दौर से दो मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गये हैं। आरडी गार्डी एवं पीटीएस में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में उल्लासपूर्ण वातावरण में ढोल-ढमाके के साथ ठीक हुए मरीजों का उत्साहवर्धन करते हुए घर भेजा गया। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से पूर्णत: स्वस्थ होकर जा रहे लोगों को संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा, आईडी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट किये। आरडी गार्डी एवं पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को जा रहे लोगों को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शुभकामनाएं दी गई। संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा ने स्वस्थ होकर जा रहे लोगों से उनका हालचाल पूछा तथा उन्हें आरडी गार्डी एवं पीटीएस में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। संभागायुक्त व आईजी ने एहतियात के तौर पर आने वाले 7 से 14

आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियों की पदस्थापना

भोपाल : शनिवार, मई 30, 2020, 22:36 IST Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

5 कंटेनमेंट एरिया घोषित

उज्जैन 30 मई। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट की धारा 71(1) एवं 72(2) के तहत उज्जैन शहर के अब्दालपुरा जीवाजीगंज थाना, शिवांश एवेन्यू थाना नागझिरी, सान्दीपनि नगर थाना चिमनगंज, पार्श्वनाथ टॉवर फ्रीगंज थाना माधव नगर, शान्ति नगर थाना नीलगंगा के चिन्हित किये गये क्षेत्र को कंटेंनमेंट एरिया (कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र) घोषित कर दिया है। प्रत्येक कंटेनमेंट एरिया के लिये इंसीडेंट कमांडर पुलिस अधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारी की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश अनुसार कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम क्वारेंटाईन में रहना होगा। एरिया हेतु सीएमएचओ द्वारा विशेष आरआरपी जिसके अन्तर्गत एक फिजिशियन, एक पैथालॉजिस्ट, एपीडिमियोलॉजिस्ट, माइक्रो बायोलॉजिस्ट, डाक्यूमेंटेशन स्टाफ रखा जाना एवं मोबाइल युनिट जिसके अन्तर्गत एक मेडिकल आफिसर, एक पैरामेडिकल स्टाफ, लैब टेक्निशियन एवं डाक्यूमेंटेशन का गठन किया जायेगा। उक्त क्षेत्र के एक्जिट पाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचार

Unlock 1: जानिए लॉकडाउन 5.0 में 1 जून से देश में क्या कुछ बदल जाएगा

गृह मंत्रालय ‘कोविड-19’ से लड़ने के लिए नए दिशा-निर्देश 1 जून 2020 से लागू होंगे कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन का सख्ती से पालन होगा, जिनका निर्धारण स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों द्वारा किया जाएगा कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी गतिविधियों को चरणबद्ध ढंग से पुन: शुरू किया जाएगा;  ‘अनलॉक 1’  में आर्थिक फोकस होगा  ‘नाइट कर्फ्यू’ सभी गैर-जरूरी कार्यों के लिए लोगों की आवाजाही पर ‘रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक’ जारी रहेगा दिल्ली, दिनांक : 30 MAY 2020 7:47PM  केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कोविड-19 से लड़ने और कंटेनमेंट (सील) जोन के बाहर के क्षेत्रों को चरणबद्ध ढंग से पुन: खोलने के लिए आज नए दिशा-निर्देश जारी किए। ये दिशा-निर्देश 1 जून, 2020 से लागू होंगे और 30 जून, 2020 तक प्रभावी रहेंगे। फिर से कई गतिविधियां शुरू करने के मौजूदा चरण ‘अनलॉक 1’ में आर्थिक फोकस होगा। नए दिशा-निर्देश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ व्यापक सलाह-मशविरा के आधार पर जारी किए गए हैं।   24 मार्च, 2020 से ही पूरे देश में सख्त लॉकडाउन किया गया था। आवश्यक गतिविधियों

कंटेनमेंट ज़ोन को छोड़कर उज्जैन जिले में एकल किराना दुकान, हार्डवेयर ,स्पेयर पार्ट ,कृषि उपकरणों की दुकानें प्रातः 11:00 से शाम 5:00 बजे तक खुली रहेगी

आगर रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग संचालन की अनुमति  उज्जैन 30 मई ।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने उज्जैन जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पूर्व में जारी किए गए कर्फ्यू एवं लॉकडाउन के आदेशों में संशोधन करके 30 मई से कंटेंटमेंट क्षेत्र को छोड़कर रहवासी कॉलोनी के अंदर प्रातः 11 से शाम 5 बजे तक अकेली किराना की दुकानों को खोलने की अनुमति जारी कर दी गई है ।      कलेक्टर द्वारा जारी किए गए संशोधित आदेश के अनुसार उज्जैन जिले में प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कंटेंटमेंट क्षेत्र को छोड़कर एकल किराना दुकानें, हार्डवेयर, स्पेयर पार्ट्स, मशीन के रिपेयरिंग की दुकान, कृषि उपकरण, खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाइयों की दुकान खुलेगी. कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार आगर रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में स्थित उद्योगों को प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है. उद्योग की इकाइयों के परिसर में समुचित सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोने की व्यवस्था एवं न्यूनतम आवश्यक श्रमिकों की उपस्थिति के साथ उद्योगों का संचालन हो सकेगा । उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे

उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन 30 मई 2020

उज्जैन *कोरोना हेल्थ बुलेटिन* दिनांक 30 *मई* 2020 *पॉजिटिव आए सैंपल* की *संख्या* = 10 आज दिनांक तक *मौत* = 57

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 30 मई 2020

कंटेनमेंट एरिया में 30 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा: गृह मंत्रालय, गृह मंत्रालय द्वारा चरणबद्ध रूप से Unlock1 के लिए दिशा-निर्देश जारी ।

Unlock 1 : 1 जून से लॉकडाउन का पांचवां चरण शुरू होने की संभावना थी, लेकिन सरकार ने अब लॉकडाउन खोलना शुरू कर दिया है और इसे अनलॉक 1 का नाम दिया है। यानी जिस तरह चरण दर चरण लॉकडाउन चला था, उसी तरह चरणबद्ध तरीके से इसे खोला जाएगा। आइए जानते हैं इसके क्या हैं नियम। हाइलाइट्स लॉकडाउन अब सिर्फ कंटेनमेंट जोन में लागू रहेगा, उसके बाहर सब कुछ चरणबद्ध तरीके से खुलेगा पहले चरण में 8 जून से धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल खोले जाएंगे दूसरे चरण में स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान खुलेंगे तीसरे चरण में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार खोले जाएंगे नई दिल्ली गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को खत्म कर दिया है और अनलॉक 1 की गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। इसके तहत कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से छूट दी जाएगी, लेकिन फिलहाल कंटेनमेंट जोन में पूरी पाबंदी रहेगी। हालांकि, जरूरी गतिविधियों की मंजूरी रहेगी। अनलॉक 1 की ये गाइडलाइन्स 1 जून से 30 जून तक के लिए जारी रहेंगी। जहां भी पाबंदी होगी, वहां पर अगर कोई शख्स नियमों का उल्लंघन करता है तो उसक

बेखबरों की खबर - मई 2020 अंक पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें...

राष्ट्रीय पत्रिका बेखबरों की खबर का  मई 2020 अंक पढ़ने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें। 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

आज क्यों ज्यादा याद आते हैं कबीर - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा

कबीर : आज के संदर्भ में - प्रो. शैलेंद्रकुमार शर्मा मानवीय जीवन की सबसे बड़ी विडंबना है- चहुँ ओर व्यापती असहजता। उसी के चलते कई तरह की विसंगतियों और विद्रूपताओं का प्रसार होता आ रहा है। भारत की अछोर कवि माला के अद्वितीय कवि कबीर इस संकट से भली - भांति परिचित थे, इसीलिए वे व्यावहारिक और आध्यात्मिक जीवन में सहज होने की पुकार लगाते हैं। आ नो भद्रा क्रतवो यंतु विश्वतः का वैदिक सूक्त कबीर के यहां चरितार्थ हुआ है। वे भी ऋषियों की भाँति इस बात का संदेश देते हैं कि हमारे लिए सब ओर से कल्याणकारी विचार आएं। मध्यकालीन अराजकता और सामंती परिवेश में असहजता का कोई प्रतिपक्ष रचता है तो वह कबीर ही है। कबीर का व्यक्तित्व और कर्तृत्व अत्यंत सहज है, किन्तु जब वे देखते हैं कि संसारी जीव सहजता के मार्ग से बहुत दूर चले आए हैं, तब वे क्रांति चेतना से संपृक्त हो आमूलचूल परिवर्तन के लिए तत्परता दिखाते हैं। आज के असहजता से भरे विश्व में उनकी प्रासंगिकता और अधिक बढ़ती जा रही है। वे सहजता के साथ सत्य और सदाचरण पर विशेष बल देते हैं :    सहज सहज सब कोई कहै, सहज न चीन्हैं कोइ। जिन्ह सहजै हरिजी मिलै, सहज कहावै सोइ॥    

कोविड - 19 तथ्यपरक जागरूकता अभियान

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन का अनुरोध   कोविड - 19 के संक्रमण से रोकथाम और बचाव के उपायों से सम्बंधित तथ्यात्मक सन्देशों को समस्त शिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, शैक्षिक संस्थानों, जन समुदाय और समूहों के मध्य  प्रसारित करने का अनुरोध है। Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

मदिरा दुकाने भी सुबह 7 से सायं 7 बजे तक खुलेंगी

भोपाल : शुक्रवार, मई 29, 2020, 21:07 IST मदिरा, भांग दुकानों पर कोरोना वायरस से समुचित सुरक्षा एवं बचाव संबंधी सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकाल का विशेष रूप से पालन किया जाए। किसी भी स्थिति में मदिरा दुकानों के शॉपवार, अहातों, आसपास मदिरापान कराया जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। लायसेंसी द्वारा प्रत्येक मदिरा, भांग दुकान के बाहर साबुन-पानी सैनेटाईजर की व्यवस्था रखने के साथ ही प्रत्येक ग्राहक द्वारा हाथ सेनेटाईज करने पर ही मदिरा या भांग का विक्रय किया जावे। किसी भी स्थिति में ग्राहक द्वारा हैंडवाश, सैनेटाईजेशन न करने पर मदिरा, भांग का विक्रय न किया जावें। प्रत्येक मदिरा, भांग दुकान पर कार्यरत कर्मचारी एवं आने वाले ग्राहक द्वारा मास्क का उपयोग किया जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि एक मीटर की दूरी संबंधी सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकाल का पालन किया जावे। आरोग्य सेतु एप को बढ़ावा देने के लिए मदिरा, भांग की दुकानों में कार्यरत कर्मचारी प्रत्येक ग्राहक से आरोग्य सेतु एप को मोबाईल में डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें। मदिरा, भांग दुकानों के निरीक्षणकर्ता अधिकारी उपरोक्त निर्देशों का उल्लंघन होने पर मदि

इलाज की सर्वोत्‍तम व्यवस्था सुनिश्चित कर मृत्यु दर कम करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एक-एक कोरोना मृत्यु का एनालिसिस प्रारंभ किया कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की   भोपाल : शुक्रवार, मई 29, 2020, 20:32 IST मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना इलाज की सर्वोत्तम व्यवस्था सुनिश्चित कर मृत्यु दर को कम करना है। हमारे लिए हर जान कीमती है। इलाज में थोड़ी भी चूक बर्दाश्त नहीं होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज वरिष्ठ अधिकारियों एवं चिकित्सकों के साथ एक-एक कोविड वहां हुई डैथ की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से एनालिसिस प्रारंभ की। सर्वप्रथम मेडिकल कॉलेज इंदौर के डीन एवं चिकित्सा विशेषज्ञ के साथ कोविड-19 के कारण वहां हुई मृत्यु का विस्तृत विश्लेषण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री संजय शुक्ला, आयुक्त जनसंपर्क श्री सुदाम पी. खाड़े आदि उपस्थित थे। कहीं भी कम्युनिटी स्प्रैड की स्थिति न बने मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी कम्युनिटी स्प्रैड

मध्यप्रदेश कोरोना बुलेटिन 29 मई 2020

Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के निर्देश पर जनपद के विभिन्न विकास खण्डों एवं तहसीलों के ग्रामीण एवं शहरीय इलाकों में बनाये गये कोरेन्टीन सेन्टरों का उपजिलाधिकारियों तथा राजस्व के अधिकारियों द्वारा की गई व्यवस्थाओं को परखा तथा कोरेन्टीन सेन्टरों मे रह रहे उत्तराखण्ड प्रवासियों तथा अन्य कोरेन्टाइन किये गये लोगों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं के सम्बन्ध मे जानकारी ली गई।

हल्द्वानी  29 मई  (सूचना) . जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के निर्देश पर जनपद के विभिन्न विकास खण्डों एवं तहसीलों के ग्रामीण एवं शहरीय इलाकों में बनाये गये कोरेन्टीन सेन्टरों का उपजिलाधिकारियों तथा राजस्व के अधिकारियों द्वारा की गई व्यवस्थाओं को परखा तथा कोरेन्टीन सेन्टरों मे रह रहे उत्तराखण्ड प्रवासियों तथा अन्य कोरेन्टाइन किये गये लोगों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं के सम्बन्ध मे जानकारी ली गई। उप जिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार द्वारा टीआरसी तल्लीताल, मल्लीताल, कंट्रीइन,टीआरसी भीमताल, रामगढ के चांफी, पाटीबगड़ तथा कोटाबाग के महरोडा कोरेन्टीन सेन्टरों का निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी कोश्याकुटौली ऋचा सिह ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय गरमपानी, छडा,चकबिसौत तथा पंचायत भवन मल्ला निगलाट में स्थापित कोरेन्टाइन सेन्टरों का निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी धारी अनुराग आर्य द्वारा प्राथमिक विद्यालय चोरलेख, सरना,सुन्दरखाल, निगोनियां के कोरेन्टीन सेन्टरों मे जाकर व्यवस्थायें चैक की। उप जिलाजिलाधिकारी कालाढूगी गौरव चटवाल ने मलुवाझाला, बिन्दरामपुर, रूपपुर, प्रतापपुर, गुलजारपुर रामसिह, गुलजारपुर बंकी, देवीपुर

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार