मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय कन्वेंशन एवं दीक्षांत समाराेह में सम्मिलत हुए विधानसभा अध्यक्ष 🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भाेपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर गुरूवार, 13 नवंबर 2025 को राजधानी के कुशाभाउ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय कन्वेंशन एवं दीक्षांत समाराेह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। श्री तोमर ने इस अवसर पर मानसरोवर डेंटल कॉलेज, मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं श्री साई इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेदिक रिसर्च एंड मेडिसीन के स्नातक पाठ्यक्रम पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. अशोक वार्ष्णेय, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री गौरव तिवारी, कुलगुरू डॉ. ए.एस.यादव, महाविद्यालय के प्राख्यातागणा, गणमान्य अतिथि एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। दंत चिकित्सा एवं आयुर्वेद चिकित्सा के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उपाधि प्राप्त करने वालो विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की...