डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दी बधाई, सामूहिक विवाह आयोजन को बताया अनुकरणीय
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया 🙏 भोपाल । मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मा. डॉ. मोहन यादव को प्रदेश के विकास को गति देने के साथ-साथ उज्जैन में सामाजिक मूल्यों को सुदृढ़ करने वाले उनके सराहनीय प्रयासों के लिये साधुवाद एवं हार्दिक बधाई दी। डॉ. सिंह ने कहा कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार, 30 दिसंबर 2025 को उज्जैन की पवित्र क्षिप्रा नदी के तट पर अपने पुत्र डॉ. अभिमन्यु का सादगीपूर्ण सामूहिक विवाह सम्मेलन में पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कर समाज के समक्ष एक आदर्श प्रस्तुत किया है। उन्होंने इस आयोजन को सामाजिक समरसता, परंपराओं के प्रति सम्मान और जीवन में सादगी व सरलता के संदेश को आगे बढ़ाने वाला बताते हुए इसे प्रदेश के लिये प्रेरणादायी नई दिशा करार दिया। ✍ राधेश्याम चौऋषिया Radheshyam Chourasiya Radheshyam Chourasiya II ● सम्पादक, बेख़बरों की खबर ● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन ● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश ● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख,...