Skip to main content

मोदी@20 ड्रीम्स मीट्स डिलीवरी पुस्तक पर राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय ने की सहभागिता


गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर में 20 जुलाई को मोदी@20 ड्रीम्स मीट्स डिलीवरी पुस्तक पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त संगोष्ठी के मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय थे।


विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर नीलाम्बरी, पूर्व कुलपति सौराष्ट्र विश्वविद्यालय राजकोट थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल कुलपति, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर ने की। संगोष्ठी में देश के विभिन्न लेखकों द्वारा श्री मोदी जी के अवदान पर लिखी पुस्तकों के आधार पर उनके द्वारा देश की प्रगति हेतु किये गए उत्कृष्ट कार्यो पर विचार-विमर्श किया गया।


गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा 20 जुलाई को मोदी @ 20 ड्रीम्स मीट्स डिलीवरी विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश की गणमान्य हस्तियों द्वारा लिखित पुस्तकों के आधार पर भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के भारत के विकास एवं सशक्त राष्ट्र के रूप में किये जा रहे प्रयासों पर गहन चर्चा की गई। मोदी@20 ड्रीम्स मीट्स डिलीवरी पुस्तक की प्रस्तावना सुश्री लता मंगेशकर द्वारा लिखी गई है।


उक्त पुस्तक में 21 विशिष्ट लेखकों द्वारा अलग-अलग आलेख लिखे गए हैं। इस पुस्तक में स्वप्न द्रष्टा श्री मोदी जी की सुशासन यात्रा का सार प्रस्तुत किया गया है। पुस्तक का सम्पादन एवं संग्रह ब्लूकार्ट डिजिटल फाउंडेशन तथा प्रकाशन रूपा प्रकाशन द्वारा किया गया है।


राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के प्रतिष्ठित विषय विशेषज्ञों द्वारा लिखित पुस्तक के आधार पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संवेदनशील व्यक्तित्व के धनी, दूरदर्शी, निर्णायक, नेतृत्व क्षमता सम्पन्न एवं एक कुशल प्रशासक होना प्रमाणित है।


स्वप्नद्रष्टा श्री मोदी जी का देश के प्रगति के लिए विज़न तथा नीतियां सुस्पष्ट है। इनका विकास मॉडल नई शिक्षा नीति, सामाजिक सरोकार, कृषि, उद्यमिता विकास, रक्षा, आर्थिक विकास, आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छ भारत अभियान एवं विदेश नीति आदि क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कोविड महामारी में भारत में टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया तथा अन्य देशों को भी वैक्सीन उपलब्ध कराई गईं। प्रोफेसर पाण्डेय ने विद्यार्थियों से कहा कि अपने जीवन में सफलता पाने के लिए बड़े सपने देखें तथा उनको अपनी दृढ इच्छाशक्ति, कठोर परिश्रम तथा ईमानदारी रूपी यंत्रों द्वारा साकार करें। मोदी@20 जैसी पुस्तकें भारतीय युवाओ के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर नीलाम्बरी दवे पूर्व कुलपति सौराष्ट्र विश्वविद्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया है। पुस्तक में श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सामाजिक सरोकार में किये गए महत्वपूर्ण कार्यो का उल्लेख किया गया है।

राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल, कुलपति गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि अभी तक प्रधानमंत्री जी पर 300 से अधिक पुस्तकें लिखी जा चुकी हैं। राजनीति विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए मोदी जी की कार्यशैली, निर्णय क्षमता, राजनीतिक यात्रा आदि नए शोध के क्षेत्र रूप में उभरे हैं।


श्री मोदी जी द्वारा कई गंभीर फैसले लिए गए हैं, जिससे देश की दशा एवं दिशा बेहतर हुई है। यह जानकारी विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने दी।

Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती हैं। उनकी कहानियों में आधुनिक जीवन का कोई-न-कोई विशिष्

तृतीय पुण्य स्मरण... सादर प्रणाम ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1003309866744766&id=395226780886414 Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं