Skip to main content

केरल, महाराष्‍ट्र, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में कोविड के दैनिक नए मामलों में बढ़ोतरी का रुझान जारी

 

केरल, महाराष्‍ट्र, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में कोविड के दैनिक नए मामलों में बढ़ोतरी का रुझान जारी

उचित आयु जनसंख्‍या समूहों के कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण आज से शुरू

पिछले 24 घंटों के दौरान 20 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में कोविड के कारण किसी नए मरीज के मरने की जानकारी नहीं मिली

प्रविष्टि तिथि: 01 MAR 2021

देश के अनेक राज्‍यों में कोविड के दैनिक नए मामलों में बढ़ोतरी का रुझान जारी है। 6 राज्‍यों- महाराष्‍ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

पिछले 24 घंटों में कोविड के 15,510 मामले दर्ज हुए हैं। महाराष्‍ट्र में कल सबसे अधिक 8,293 नए मामलों का पता चला है। केरल और पंजाब में कल क्रमश: 3,254 और 579 नए मामले सामने आए हैं।

87.25 प्रतिशत नए मामले 6 राज्‍यों से हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001EEXY.jpg

केन्‍द्र सरकार अधिक संख्‍या में सक्रिय मामले दर्शाने वाले और अधिक संख्‍या में कोविड के नए मामलों में बढ़ोतरी की जानकारी देने वाले राज्‍यों/ केन्‍द्र शासित प्रदेशों के साथ लगातार परामर्श कर रही है। राज्‍यों/ केन्‍द्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लगातार कड़ी निगरानी करने की सलाह दी गई है। प्रभावी परीक्षण, व्‍यापक ट्रैकिंग, संक्रमित मामलों में तेजी से आइसोलेशन करने और ऐसे मरीजों के नजदीकी संपर्कों को जल्‍द–से-जल्‍द क्‍वारंटीन करने की जरूरत पर जोर दिया गया है।

आठ राज्‍यों में कोविड के दैनिक नए मामलों तेजी से बढ़ोतरी होने का पता चला है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002IGBJ.jpg

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0039N6A.jpg

आज देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्‍या 1,68,627 है। भारत में मौजूदा सक्रिय मामलों की संख्‍या कुल संक्रमित मामलों की केवल 1.52 प्रतिशत है। देश के कुल सक्रिय मामलों में पांच राज्‍यों की हिस्‍सेदारी 84 प्रतिशत है।

भारत के कुल सक्रिय मामलों में अकेले महाराष्‍ट्र का योगदान 46.39 प्रतिशत है। ऐसे मामलों में केरल का योगदान 29.49 प्रतिशत है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004FIJ4.jpg

21 राज्‍यों/ केन्‍द्र शासित प्रदेशों में 1,000 से कम सक्रिय मामलों की जानकारी मिली है। अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान किसी सक्रिय मामले का पता नहीं चला है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005D2NH.jpg

15 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में 1,000 से अधिक सक्रिय मामलों की जानकारी मिली है।

केरल और महाराष्‍ट्र ऐसे दो राज्‍य हैं जहां 10,000 से अधिक सक्रिय मामले दर्ज हैं, जबकि शेष 13 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामलों की संख्‍या 1,000 से 10,000 के बीच है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006L45G.jpg

 

अभी तक 2,92,312 सत्रों के माध्‍यम से लाभार्थियों को कुल 1,43,01,266 वैक्‍सीन की खुराक दी गई है। इनमें 66,69,985 एचसीडब्‍ल्‍यू को दी गई पहली खुराक, 24,56,191 एचसीडब्‍ल्‍यू को दी गई दूसरी खुराक तथा 51,75,090 एफएलडब्‍ल्‍यू को दी गई पहली खुराक शामिल हैं।

कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण आज शुरू हुआ है। इस चरण में उन लोगों को टीके लगाए जाएंगे जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है और 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के उन लोगों को भी टीके लगेंगे जो विशिष्‍ट सह-रुग्णता की स्थिति से ग्रस्‍त है। पंजीकरण की एक सरल प्रक्रिया स्‍थापित की गई है जिसमें संभावित लाभार्थी के पास अग्रिम रूप से स्‍वयं पंजीकरण कराने, ऑनसाइट पंजीकरण या सुविधाजनक सह-पंजीकरण कराने का विकल्‍प होगा।

लाभार्थियों को पंजीकरण और टीकाकरण के लिए समय निश्चित करने के बारे में किसी भी जानकारी के लिए इस उपयोगकर्ता गाइड का अवलोकन करने की सलाह दी जाती है:

https://www.mohfw.gov.in/pdf/UserManualCitizenRegistration&AppointmentforVaccination.pdf

 

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय तथा राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य प्राधिकरण की वेबसाइट पर टीका लगाने वाले सभी प्राइवेट अस्‍पतालों की एक सूची अपलोड की गई है। जानकारी के लिए ये वेबसाइट देखें:

ए) https://www.mohfw.gov.in/pdf/CGHSEmphospitals.xlsx  

बी) https://www.mohfw.gov.in/pdf/PMJAYPRIVATEHOSPITALSCONSOLIDATED.xlsx

 

अभी तक कोविड के 1.07  करोड़ (1,07,86,457) से अधिक मरीज ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 11,288 मरीज ठीक हुए हैं और उन्‍हें अस्‍पतालों से छुट्टी दी गई है। ठीक हुए 85.07 प्रतिशत नए मरीज 6 राज्‍यों से संबंधित हैं।

केरल में सबसे अधिक संख्‍या में 4,333 कोविड के मरीज ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु में क्रमश: 3,753 और 490 मरीज ठीक हुए हैं।

 

पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के 106 मरीजों की मौत हुई है। मौत के 86.79 प्रतिशत नए मामले पांच राज्‍यों से संबंधित हैं। महाराष्‍ट्र में कल सबसे अधिक 62 मौत के नए मामले दर्ज हुए जबकि कल केरल और पंजाब में क्रमश: 15 और 7 मरीजों की मौत हुई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image008XXK1.jpg

पिछले 24 घंटों के दौरान 20 राज्‍यों/ केन्‍द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से किसी भी मरीज की मृत्‍यु नहीं हुई है। इन राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के नाम इस प्रकार हैं- तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पुदुचेरी, असम, मणिपुर, सिक्किम, मिजोरम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, लक्षद्वीप, मेघालय, लद्दाख, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड, दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image009OP9V.jpg

Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती हैं। उनकी कहानियों में आधुनिक जीवन का कोई-न-कोई विशिष्

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं

तृतीय पुण्य स्मरण... सादर प्रणाम ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1003309866744766&id=395226780886414 Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar