
उज्जैन एक मई। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र वीडियो अपील जारी कर कहा है कि उज्जैन शहर एवं जिले के सभी निजी अस्पताल ग्रीन अस्पताल के रूप में कार्य करेंगे तथा यहां पर सर्दी जुकाम के मरीजों का उपचार भी होगा एवं उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी। जांच के दौरान पाये गये कोरोना संदिग्ध गंभीर मरीजों को रेड हॉस्पिटल घोषित किए गए माधव नगर चिकित्सालय एवं आरडी गार्डी मेडिकल हॉस्पिटल में भेजा जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि सभी निजी चिकित्सालय को इसकी सख्त हिदायत दी गई है कि वे अपने यहां सर्दी जुकाम के मरीजों के लिए अलग से ओपीडी स्थापित करें। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति इन अस्पतालों में जाता है और उसको उपचार के लिए मना किया जाता है तो वह इसकी सूचना कंट्रोल रूम 104 पर दें। सम्बंधित चिकित्सालय के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Bkk News
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments